ओमप्रकाश यादव बने नेत्र सहायक अधिकारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष



लवन. नेत्र विभाग के ओमप्रकाश यादव हमेशा से ही गरीब असहाय नेत्र रोगियों को निशुल्क उपचार के साथ-साथ उन्हें जरूरत अनुसार निशुल्क दवाई वितरण करते आ रहे हैं उनके इसी निस्वार्थ सहयोग को देखते हुए स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष पंकज पांडेय ने ने ओमप्रकाश यादव नेत्र सहायक अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवन को अपने स्वास्थ्य एवं बहुउद्देशीय कर्मचारी संघ का बलौदा बाजार भाटापारा जिला का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं उनके नियुक्ति पर जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, श्रीमती ललिता यदु, जनपद सदस्य कोमल वर्मा ,रोहित यादव ,गुरु दयाल यादव ,विजय यादव , सुनील तिवारी त्रयंबकेश्वर वैष्णव, वेगेश्वर यदु, राजेश काशी धनसिंह ध्रुव,गोपाल श्याम,सुरेश निषाद,नंदकुमार पैकरा,मनोज कुमार,श्रीकुमार यादव,डॉ. अभिजीत बैनर्जी खंड चिकित्सा अधिकारी लवन डॉ.शशि जायसवाल,डॉ गुरुगोविंद वर्मा,डॉ आनंद सोलंकी ,राकेश वर्मा,अंतु निषाद,दीपक साहू,नीरेंद्र पटेल,होरी निराला,आर के साहू, जितेन्द्र आदि लोगों ने बधाई दी