लवन
अहिल्दा में फुलिया देवी अशोक धृतलहरे बनी सरपंच मतदाताओं का जताया आभार

( राकी साहू ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में लोगों ने इस बार बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

वहीं बलौदा बाजार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिल्दा में चुनावी माहौल रोचक रहा क्योंकि ग्राम पंचायत सरपंच पद के लिए यहां 12 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें फुलिया देवी अशोक धृतलहरे ने जीत हासिल कर सरपंच बनी उन्होंने हमारे संवाददाता को बताया कि वे सभी ग्राम वासियो के सुख दुख में हमेशा शामिल होकर गांव में अधिक से अधिक विकास कराने के लिए कार्य करेंगी एवं गांव में मूलभूत समस्याओं को दूर कराने एवं गांव को और स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करेंगे।

उन्होंने अपना जीत का श्रेय समस्त ग्राम वासियों एवं समस्त मतदाताओं को दिया है।