जांजगीर चंपा
सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, ट्रक ने बाइक सवार को कुचला

नवागढ़ – जांजगीर चांपा जिला अंतर्गत धरदाई- राहोद मार्ग पर जबरदस्त दुर्घटना हुई।
बताया जा रहा है कि बाइक सवार व्यक्ति लोहरसी से राहोद जा रहा था। व्यक्ति की उम्र लगभग 55 वर्ष बताई जा रही है। ट्रक तेज रफ्तार में जाते हुए बाइक सवार को कुचल दिया जिससे मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
घटना होने के पश्चात गांव के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। ट्रक सवार ड्राइवर अभी फरार है।

मृत व्यक्ति को खोरसी का बताया जा रहा है, वह शादी का निमंत्रण देने के लिए राहोद की तरफ जा रहा था अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार व्यक्ति की तुरंत मौके पर ही मौत हो गई।
घटनास्थल व समय
घटना शाम 4.30 धरदाई की है।
पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है।