छत्तीसगढ़टंकराम वर्मा
नवीन कैंसर उपचार यूनिट के उद्घाटन करने पहुँचे मंत्री टंक राम वर्मा

रायपुर – आम जन की सुविधा के लिए आज कमल विहार रायपुर में स्थित वी.वाय. अस्पताल के नवीन कैंसर उपचार यूनिट के उद्घाटन पूजन में खेलकूद व राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा सम्मिलित हुए. मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को जनसेवा के इस कार्य के शुभारंभ मे उपस्थित होकर पूजन किया. अस्पताल मे उपयोग होने वाले मशीनों के बारे मे जानकारी ली.
इस अवसर पर श्रद्धेय रावतपुरा सरकार महाराज, प्रांत संघचालक एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. पूर्णेन्दु सक्सेना, डॉ. अनिल कर्णावत जी आदि उपस्थित रहे।
