पंथी नृत्य में झूम उठे विधायक संदीप साहू


राकी साहू. गति दिवस लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंडरिया में सतनामी समाज द्वारा आयोजित बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में विधायक संदीप साहू शामिल हुए सर्वप्रथम बाबा गुरु घासीदास जी की व जैतखाम की पूजा अर्चना करने पश्चात मंच पर पहुंचे और कार्यक्रम में उपस्थित समाज प्रमुख लोगो से आशीर्वाद लिया इस दौरान वहां चल रहे पंथी नृत्य कार्यक्रम के आयोजन करताओ द्वारा विधायक को पंथी नृत्य करने आव्हान किया वही विधायक संदीप साहू ने भी हामी भरते हुए पंथी नृत्य का आनंद लिया और झूम उठे विधायक ने जय सतनाम के जयकारों से अपने उद्बोधन प्रारंभ किया और कहां की हम सभी को बाबा गुरु घासीदास जी के बताएं मार्ग पर चलना चाहिए बाबा जी ने मनखे मनखे एक समान का नारा दिया था इस अवसर पर उन्होंने ग्राम वासियों को बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती की बधाई दी इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम वासी उपस्थित रहे