नितेश साहू नमो एप से मोदी सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुँचा रहे देशभर में दूसरे स्थान पर है

( राकी साहू ) रायपुर . राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता एवं गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष नितेश साहू लोरमी बिलासपुर द्वारा नमो एप के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रहे वही नमो एप देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है विदित है कि नितेश साहू नमो एप के विकसित भारत एम्बेसडर के टास्क के अंतर्गत अब तक 55000 लोगों को नमो एप में जोड़ चुके हैं. नितेश ने 8 जनवरी से 14 जनवरी के बीच सर्वाधिक लोगों को जोड़ा है, जिसके लिए उन्हें विकसित भारत का एंबेसडर बनाया गया है. नमो एप एवं नरेंद्र मोदी इनके आफिसियल साइट से इनके प्रयासों की सराहना कर चुके हैं. साथ ही भाजपा छत्तीसगढ़ के आफिसियल पेज से भी इनके कार्यों को पोस्ट किया गया है नितेश ने बताया कि उन्होंने बिलासपुर संभाग के 300 युवाओं को प्रशिक्षित किया, जो नरेंद्र मोदी एप के प्रचार-प्रसार करके प्रधानमंत्री से जुड़ने के लिए प्रेरित कर रहे. साथ ही नमो एप में जन मन सर्वे, परीक्षा पे चर्चा, मन की बात जैसे इत्यादि कार्यक्रम में लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करा रहे हैं. नमो एप के प्रमोशन के लिए कई प्रकार के नवाचार कर रहे हैं, जिससे युवा काफी आकर्षित हो रहे हैं नितेश साहू द्वारा प्रमुख रूप से चाय पे चर्चा में निशुल्क टी स्टाल लगाकर प्रथम बार मतदाता बनने जा रहे युवाओं को एकत्रित करने के लिए मैजिक शो, सिंगिंग कांपिटिशन और चित्रकला के कलाकार से नरेंद्र मोदी जी के स्कैच बनाकर लोगों को नरेंद्र मोदी जी के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ को भी लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं इसके साथ ही आम जनता को नमो ऐप के माध्यम से से जोड़ रहे हैं







