धन्नू साहू ने सैकड़ों की संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचकर किया नामांकन दाखिल

डोमार साहू – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का सियासी माहौल गर्म हो गया हैं। नामांकन के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के अधिकांश प्रत्याशी अपने-अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते हुए जिला कलेक्टर पहुंच कर नामांकन दाखिल किया गया। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों में उत्साह का माहौल है जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 के लिए धन्नू साहू ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने से पहले सक्रिय समाजसेवी नेता धन्नू साहू ने गाजे बाजे के साथ अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ भव्य रैली निकालते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। धन्नू साहू दुख सुख के कार्यों में हमेशा साथ देने वाले समाजसेवी छवि के चलते क्षेत्र में खासे लोकप्रिय है। क्षेत्र में कोई भी कार्यक्रम हो और सहयोग मांगते हैं तो सदैव तत्पर रहते है।

नामांकन रैली में दिखी धन्नू साहू की ताकत
धन्नू साहू के नामांकन को लेकर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने जिला कलेक्टर कार्यालय तक विशाल रैली निकाली। रैली में शामिल समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए अपने नेता के समर्थन में जोश भरा प्रदर्शन किया।
चुनाव में रोचक मुकाबले की उम्मीद है।
धन्नू साहू के इस शक्ति प्रदर्शन के बाद स्पष्ट हो गया है कि जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 12 में चुनावी मुकाबले काफी दिलचस्प होने वाला है।