बलौदाबाजार
प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए निशुल्क कोचिंग हेतु आवेदन आमंत्रित

बलौदा बाजार- जिला कलेक्टर केमार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वाराजिला खनिज न्यास के सहयोग सेविभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं केतैयारियों के लिए नवप्रेरणानिःशुल्क कोचिंग सेंटर कासंचालन किया जा रहा है। जिसकेलिए नवीन बैच की कक्षाएं 16अगस्त से प्रारंभ की जाएगी।इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 अगस्ततक निर्धारित प्रारूप में आवेदनमंगाए गये हैं। निःशुल्क कोचिंग मेंअध्ययन के लिए न्युनतम योग्यताकिसी भी विषय में स्नातक होनाअनिवार्य है। स्नातक अंतिम वर्षमें अध्ययनरत विद्यार्थी भी कोचिंगमें अध्ययन का लाभ ले सकतेहैं। विद्यार्थियों का चयन पहलेआओ, पहले पाओ के आधार परहोगा। कोचिंग में अध्ययन के लिएआवेदन फार्म जिला ग्रंथालयबलौदाबाजार में सुबह 10 से शाम 5 बजे जमा कर सकते हैं।