लवन
डोंगरा में 24 से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

रॉकी साहू लवन- ग्राम डोंगरा में श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है । भागवत कथा का आयोजन डोंगरा के वर्मा परिवार द्वारा किया जा रहा है। कथा की शुरुआत 24 अप्रेल बुधवार से कलश यात्रा के साथ होगी । इसके बाद वेदी पूजन गोकर्ण पूजा की जाएगी । भागवत कथा का समापन परीक्षित मोक्ष चढ़ोतरी, तुलसी वर्षा ,सहस्त्र धारा के साथ 05 मइ रविवार को होगा । भागवत कथा रोजाना दोपहर 2 बजे हरि इच्छा तक चलेगी । कथा वाचक पंडित तलाश कृष्ण पाण्डेय ( लवन )होंगे ।