छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे कोरोना के मामले

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना और इसके नए वैरिएंट जे एन1 के कारण एक बार फिर सतर्कता बरतने और कोविड संबंधी सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी हो गया है। कई राज्यों में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। इसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है। यहां रोजाना कई जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 7 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में रविवार को को 691 सैंपलों की जांच की गई। जिसमें 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। राहत की बात ये है कि रविवार को प्रदेश में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।बीते दिन मिले 7 नए मरीजों के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 128 हो गई है।
भारत में कोरोना एक बार फिर तेजी से पांव पसार रहा है. रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में कोविड के 756 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 4,049 है.
वही सुबह 8 बजे अपडेट किए गए मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे की अवधि में कोरोना से पांच मौतें हुई हैं. केरल और महाराष्ट्र में दो-दो जबकि जम्मू-कश्मीर में एक मरीज की मौत हुई है. 5 दिसंबर, 2023 तक कोविड संक्रमण के मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक में आ गई थी, लेकिन नया वैरिएँट सामने आने और ठंड के मौसम में मामले फिर से बढ़ने लगे हैं.










