रायपुर
आज युवा साहू समाज द्वारा रायपुर से राजिम तक निकाली जाएगी भव्य बाइक रैली

राकी साहू. छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू के नेतृत्व में समाज के पदाधिकारीयो के सहयोग से आज तेलघानी नाका चौक रायपुर से राजिम तक भव्य बाइक रैली निकाली जाएगी बाइक रैली का शुभारंभ सुबह 10 बजे तेलघानी नाका चौक से प्रारंभ होगा जो रामसागरपारा ,तात्यापारा चौक , जय स्तंभ, चौक घड़ी चौक, मोती बाग कालीबाड़ी पचपेड़ी नाका चौक होते देवपुरी से मानव बस्ती से अभनपुर होते ग्राम कुर्रा, नवागांव से चंपारण चौक से नवापारा होते राजीम पहुंचेगी उक्त बाइक रैली को ऐतिहासिक बनाने समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने अपील की है