ट्रैफिक देखने पैदल निकले कलेक्टर और एसएसपी, हटेंगे कई सिग्नल

रायपुर- कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह एवं एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह राजधानी में ट्रैफिक व्यवस्था देखने पैदल प्रमुख सड़कों पर निकले। शुक्रवार दोपहर बाद लाखेनगर से लेकर शंकरनगर और पंडरी लोधीपारा चौक में जाकर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने सड़कों के किनारे नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहन, गुमटी एवं ठेलों को प्रहरी टीम के माध्यम से हटाने की कार्रवाई कराई। चौक चौराहों पर अस्थायी रोटरी लगाने के निर्देश दिए। सड़कों के गड्ढे एवं पैचवर्क को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। लाखेनगर चौक और महिला थाना चौक के ट्रैफिक सिग्नल को क्रमशः कमल विहार चौक देवपुरी व शंकरनगर वीआईपी चौक में शिफ्ट करने कहा गया है।
सड़कों पर खड़ी मिलीं कबाड़ गाड़ियां, दिए निर्देश
पिछले निरीक्षण की तरह इस बार भी सड़कों के किनारे कबाड़ गाड़ियां खड़ी नजर आईं। इन्हें हटाने के साथ ही पुराने खंबे एवं बिजली के बॉक्स, पेड़ों की छंटाई के निर्देश दिए। अधिकारियों ने देवेंद्र नगर, शंकर नगर एवं खम्हारडीह चौक का भी निरीक्षण किया। ट्रैफिक सुधार करने के लिए अतिक्रमण हटाने, अस्थायी रोटरी बनाने एवं पेड़ों की छंटाई के निर्देश दिए।
मार्च में भी निरीक्षण करके जारी किए गए थे कई निर्देश, लेकिन
यहां उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मार्च 24 में तत्कालीन एसएसपी डॉ. संतोष सिंह के साथ सड़कों पर यातायात व्यवस्था पैदल घूमते हुए देखी थी। इस दौरान निगम आयुक्त भी उनके साथ थे और सड़कों से अवैध कब्जे हटाने समेत कई और निर्देश दिए थे। इसके बाद चुनाव के चलते उनके निर्देशों का पालन नहीं हो पाया और अब नए एसएसपी डॉ. लाल उम्मेद सिंह के साथ वे व्यवस्था देखने निकले। अलबत्ता पूर्व के निरीक्षण और वर्तमान निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा व सीईओ जिला पंचायत विश्वदीप दोनों ही थे।