ईवीएम की सुरक्षा 3 लेयर में, 20 से ज्यादा पुलिस जवान तैनात

राजधानी रायपुर के सेजबहार स्थित शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय भवन में ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है। इसके लिए स्ट्रांग रूम में 3 लेयर में 20 से ज्यादा पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। इनमें सीआरपीएफ के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस भी शामिल है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर में करीब 56 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। इधर 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के लिए भी प्रशासन द्वारा की जा रही तैयारी भी लगभग अंतिम चरण पर है। मतगणना के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। गणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे, जिनमें करीब 19 राउंड में गिनती होगी। डाकमत पत्रों की गिनती के लिए।
डाकमत पत्रों से होगी गणना की शुरुआत
मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे डाकमत पत्रों की गणना से होगी। इसके लिए मतगणना स्थल पर दो टेबल लगाए जाएंगे। डाकमत पत्रों की गणना के बाद इसके परिणाम की घोषणा की जाएगी। इसके आधे घंटे के बाद ईवीएम मशीनों की गणना शुरू होगी। जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ईवीएम मशीनों की गणना के लिए 14 टेबल लगाए जाएंगे। प्रत्येक टेबल पर गणना पर्यवेक्षक, सहायक पर्यवेक्षक एवं एक माइक्रो आर्जवर तैनात रहेंगे। इस तरह प्रत्येक टेबल पर गणना के लिए 3 और 14 टेबल पर 42 कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
बूथ व ईवीएम के सीरियल नंबरों से होगी गिनती
वोटों की गिनती बूथ और ईवीएम मशीनों के सीरियल नंबरों के अनुसार होगी। दक्षिण विधानसभा के लिए 266 मतदान केंद्रों में वोटिंग हुई है। वोटिंग के बाद सभी ईवीएम मशीनों को बूथ और सीरियल नंबरों के अनुसार स्ट्रांग रूम में रखा गया है। मतगणना के दिन वोटों की गिनती भी बूथ और ईवीएम मशीनों की सीरियल नंबरों के अनुसार की जाएगी।
सीसीटीवी के माध्यम से लाइव कवरेज देख पाएंगे आम जनता
देखने के लिए मतगणना हॉल के बाहर परिसर में सीसीटीवी- एलईडी की व्यवस्था रहेगी। इसके लिए 6 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।