
रायपुर – धार्मिक न्याय एवं पर्यटन मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि पुरे प्रदेश की जनता अयोध्या पहुंच कर राम भगवान के दर्शन कर करेगी. इसके लिए उन्हें किसी प्रकार की राशी नहीं लगेगी।यात्रा पूरी तरह निःषुल्क होगी ।
देश के अलग-अलग शहरों से भक्त रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं, अयोध्या में बन रहे प्रभु श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तारीख अब कुछ ही दिन दूर है। ।22 जनवरी को राम लाल प्राण प्रतिष्ठा होगी
ऐसे में अगर आप छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाने की योजना बना रहे हैं तो हम आपको बता दे कि छत्तीसगढ़ सरकार आपके आने जाने रहने खाने का पूरी तरह फ्री में प्रबंध करने वाली है ।
अगले महीने 25 जनवरी से 25 मार्च तक छत्तीसगढ़ के लोगों के अयोध्या जाने-आने का पूरा खर्च छत्तीसगढ़ सरकार उठायेगी.

आज राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित निजी होटल में छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने यह घोषणा की है. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के सभी लोगों के अयोध्या जाने-आने का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाने की घोषणा की.