डमरु में जनप्रतिनिधियों ने किया नाली की सफाई (पत्रकार रॉकी साहू ) सोनाडीह सीमेंट प्लांट से लगा हुआ ग्राम डमरू में जनप्रतिनिधियों द्वारा नाली की मलबा निकाला गया। बाजार चौक के पास बना हुआ नाली वर्षों से जाम था तथा जमीनों में तब्दील था वर्षा का पानी नाली चोक के कारण रोड में फैल रहा था आवागमन बाधित हो रहा था विगत दिनों रामलाल साहू, हेम कुमार साहू, लक्ष्मण साहू ,तुलेश साहू एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने मिलकर नाली की सफाई की जिससे पानी की बहाव ठीक चल रहा है इसी प्रकार जनपद सदस्य एवं सरपंच द्वारा ग्राम खर्चा में कीचड़ युक्त गली में बजरी डालकर गली कीचड़ मुक्त बनाया गया जिसे आवागमन में परेशानियां दूर हुई धीरे-धीरे ग्राम पंचायत डमरू स्वच्छता की ओर बढ़ रही है उक्त जानकारी जनपद सदस्य श्रीमती प्रमिला साहू ने दी।