News ओड़ान स्कूल में 2012 बैच के सहपाठियों ने मनाया पुनर्मिलन समारोह

(गिधपुरी भरू वा डीह)शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ओड़ान में बहुत ही प्रसन्नता और उत्साहित के साथ मिलन समारोह का प्रोग्राम रखा गया था | कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान और छत्तीसगढ़ महतारी वंदना से हुआ 12वीं 2012 का स्टूडेंट के द्वारा रखा गया था सभी के चेहरों में मुस्कुराहट देखने को मिला। सभी स्टूडेंट और टीचर में भी प्रसन्नता दिखाई दिए। यह ग्राम पंचायत ओड़ान में पहली बार ऐसा मिलन समारोह का प्रोग्राम रखा गया था हमारे 12वीं क्लास के आयोग द्वारा अच्छे से व्यवस्थापा पूर्वक काम किया गया। संयोजक करता असवंत कुमार, भानुराम ,राजेश कुमार , जितेन्द्र कुमार साहू, कोमल प्रसाद ,भरत भूषण ,बाबूलाल ,रामदास ,जितेंद्र कनौजे ,तुकेश कुमार,नंदकुमार ,भोलाराम ,भूषण लाल ,दिनेश्वर साहू, टिकेश्वर वर्मा, प्यारेलाल, रामभाव,टिकेश्वर प्रसाद रात्रे,फलदास बंजारे , खिलावन और डागेश्वरी ,भोगेश्वरी साहू, हेमपुष्पा , पूर्णिमा ,नर्मदा, चंद्रवती, देवकुमारी, कुसुम, यमुना,खेमिन, सभी 12वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा बहुत ही अच्छे से और प्रसन्नता के साथ मनाया गया। हमारे आदरणीय और गुरुजी हृदय लाल जांगड़े सर, कन्हैया लाल ध्रुव, अशोक कोसले सर, बिसेसर साहू सर, संतोष कुमार डरसेना सर, हीरा ठाकुर मैडम, वीरेंद्र टंडन सर और उपस्थित हमारे सब गुरुजन इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में खेलकूद,
वृक्षारोपण, भाषण, तीजा पोरा का अभी कार्यक्रम रखा गया था