जल्दी खरीद ली सोना, और भी बढ़ सकते हैं सोने और चांदी के भाव

रायपुर -सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोना पहली बार 70 हजार रुपये पार कर गया था और आज यह पहली बार 71 हजार पार कर गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। सोने के वायदा भाव रिकॉर्ड स्तर को छू चुके हैं।
भाव की शुरुआत आज सुस्त रही है। लेकिन बाद में इसके भाव बढकर 70,544 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वोच्च भाव पर पहुंच गए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट आज 363 रुपये की तेजी के साथ 70,999 रुपये के भाव पर खुला।
चांदी के भाव
MCX पर चांदी का बेंचमार्क मई कॉन्ट्रैक्ट आज 732 रुपये की तेजी के साथ 81,595 रुपये के भाव पर खुला।
लगातार चांदी 763 रुपये की तेजी के साथ 81,626 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 81,955 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया, जबकि आज दिन का निचला स्तर 81,557 रुपये प्रति किलो दर्ज किया गया।









