अंतराष्ट्रीय
ब्राजील में मूसलाधार बारिश से , 37 की मौत

भारत में जहां ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी के कारण तप रहे हैं, वहीं दुनिया के कई देशों में बारिश ने तबाही मचाई हुई है. ब्राजील देश भी पिछले कुछ दिनों से ऐसी ही प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है. यहां बारिश और बाढ़ के कारण 37 लोगों की जान चली गई है, वहीं कई हजारों लोग अपने घर से बेघर हो गए हैं.
ब्राजील के कई राज्यों में इस समय तेज बारिश हो रही है. ये बारिश पिछले कई दिनों से लगातार हो रही है. बारिश का प्रभाव इतना ज्यादा है कि इसके चलते कई हिस्सों में बाढ़ आ गई है. बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. पूरे ब्राजील में हालात बेकाबू हो गए हैं. अब तक तकरीबन 37 लोग अपनी जान गवा चुके हैं वहीं बड़ी संख्या में लोग लापता है. इसके साथ ही कई हजार लोग अपने घर को छोड़ने के लिए मजबूर हैं.






