BJP सरकार आते ही रायपुर में चला बुलडोजर

रायपुर- छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आते ही एक्शन मोड पर है। अवैध दुकानों पर राजधानी रायपुर में बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। राजधानी रायपुर के मोती बाग सालेम स्कूल के पास अवैध रूप से चल रही चौपाटी पर कार्रवाई करने निगम की टीम पहुंची है।
प्रदेश की राजधानी रायपुर में सालेम स्कूल से लगी चौपाटी पर निगम अमला ने कार्रवाई की है. जिसके तहत 45 से अधिक गुमटियों को पुलिस के सामने निगम ने ध्वस्त किया है. मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि चौपाटी में अक्सर असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा लगा रहता था. ऐसे में एक दिन पहले ही स्कूली छात्राओं ने विरोध जताया था. जिसके बाद आज निगम के अफसरों द्वारा कार्रवाई की गई.

इसे लेकर निगम के अफसरों का कहना है कि चौपाटी के पास अवैध शराब पीने और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता था. शिकायत के बाद अवैध चौपाटी के खिलाफ कार्रवाई की गई है.