भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े अकलतरा विधानसभा के विभिन्न गाँवो में किया जनसंपर्क

राकी साहू . जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े गुरुवार को अकलतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पकरिया ,बनाहील,नरीयरा,सोनसरी,आरसमेटा,अमोरा,अर्जुनी,परसदा,करूमहू,रसेड़ा,कोतमीसोनार,अकलतरी,महुआ,परहदा,संकर,पोड़ी दलहा,परसाही,अकलतरा आदि विभिन्न गाँवो में जनसंपर्क कर लोगो से आशीर्वाद लिए.

भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कमलेश जांगड़े के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह स्वागत किया और भारी बहुमत से उन्हें जिताने संकल्प लिया वही उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और विश्व गुरु बनने की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है अब हम सभी का भी दायित्व है कि मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है आप सभी मुझे आशीर्वाद प्रदान करें इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे.










