बलौदाबाजार - कसडोल

दुकानों में दिख रहा बारिश का असर

राकी साहू लवन- लगातार चार दिनों से हो रही बारिश का असर नगर में दिखाई दे रहा है। रोड पूरी तरह से सुनसान दिखाई दे रही है । बारिश के चलते ज्यादातर आवागमन अवरुद्ध है केवल कुछ बसें ही चल रही है वे भी पूरी तरह से खाली दिखाई पड़ रही है।
रोड पर केवल स्कूली छात्र -छात्राएं ही नजर आ रहे है।बारिश का असर सभी व्यवसाय में नजर आ रहा है,दुकाने खुली तो है पर ग्राहकों का आना जाना नही है ।जिससे दुकानदार चिंतित है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button