गितपुरी
गिधपुरी में सरपंच कौशलेश साहू एवं सभी पंचों ने लिया शपथ

संवाददाता डोमार साहू गिधपुरी . 07 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत गिधपुरी में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच कौशलेश साहू एवं सभी पंचगण धर्मेंद्र चतुर्वेदी,सूरज कुमार टंडन,भीमलाल साहू,महेतरीन बाई दिवान,थनवार ध्रुव,चंद्रकला साहू,बून्दकुंवर भतपहरि,योगेश कुमार साहू,माहेश्वरी जायसवाल,विमला बाई,कुंती सागरवंशी,संतन गिरी गोश्वामी,सरस्वती यादव,सुसीला बाई धृतलहरे को ग्राम पंचायत सचिव आजूराम निराला द्वारा शपथ दिलाया गया इस अवसर पर रोजगार सहायक सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे







