गिधपुरी थाना प्रभारी प्रवीन मिंज का पत्रकार एवं ग्रामीणों ने किया स्वागत

( डोमार साहू गीधपुरी ) . गिधपुरी थाना परिसर में शनिवार को नए थाना प्रभारी प्रवीन मिंज का पत्रकार एवं आम ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया जिसमे समाजसेवी, पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता समेत अन्य लोगों ने थाना प्रभारी से परिचय के बाद उन्हें श्री फल और पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया गया तथा क्षेत्र में हो रहे अवैध असामाजिक कार्यो व उन कार्यो में संलिप्त लोगो पर कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में अमन चैन व प्रशासनिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने का अनुरोध किया गया इस अवसर पर साहू समाज के युवा प्रकोष्ठ के सचिव बीरेंद्र साहू छत्तीसगढ़ साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग के उपाध्यक्ष एवं पत्रकार डोमार साहू गिधपुरी के भूतपूर्व सरपंच गोरेलाल यादव, तोषण शर्मा जीतू साहू राजकुमार निर्मलकर श्यामु यादव गोपू संतोष निषाद इत्यादि लोग उपस्थित थे इस दौरान गीत पुरी के नवनियुक्त थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि क्षेत्र में हो रहे अवैध कारोबार पूरी तरह से अंकुश लगाया जाएगा एवं जितने भी असामाजिक तत्व है उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी