जांजगीर चंपा
तीन दिवसीय विशाल सतनाम मेला रनपोटा में आयोजित

शक्ति- मालखरौदा के समीपस्त ग्राम रनपोटा में 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक विशाल सतनाम मेला का आयोजन किया जाएगा। ग्राम रनपोटा में भी गिरोधपुरी के तर्ज में जैतखाम बनाया गया है। जिसमें प्रथम दिवस मुख्य अतिथि के रूप में गुरु खुशवंत साहेब विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय सतनाम सेना तथा निर्मल सिंह पूर्व विधायक द्वितीय दिवस बालेश्वर साहू विधायक जैजैपुर, केशव चंद्र पूर्व विधायक जैजैपुर, सुरेंद्र भार्गव प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी तृतीय दिवस गुहराम अजगल्ले सांसद जांजगीर चांपा, कृष्णकांत चंद्र भाजपा जिला अध्यक्ष शक्ति, लोकेश साहू युवा मोर्चा भाजपा जिला अध्यक्ष शामिल होंगे । जिसमें रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । होटल ,सर्कस, सिनेमा,झूला,मीना बाजार मेले की शोभा बढ़ाएंगे।












