रंगारंग कार्यक्रम के साथ सुशील विद्या मंदिर विद्यालय में मनाया गया गणतंत्र का पर्व

लोकनाथ साहू/ मनमोहन
जांजगीर चांपा :- हर वर्ष की तरह इस साल भी देशभर में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। स्कूलों में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। पूरा भारत देशभक्ति के रंग में रंगा हुआ है।
इसी कड़ी में शक्ति जिले के सुशील विद्या मंदिर विद्यालय में बड़े हर्षोल्लास के साथ 26 जनवरी का पर्व मनाया गया.
जहां बतौर मुख्य अतिथि शहर के वरिष्ठ व्यापारी सतीश सोनी विशिष्ट अतिथि तीर्थराम सूर्यवंशी , बबलु राम यादव शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ध्वाजारोहण किया। जिसके बाद स्कूली विद्यार्थियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया.बच्चों ने देशभक्ति गीत भाषण की भी प्रस्तुति दी ।
मुख्य अतिथि और प्रधानाचार्य गणतंत्र दिवस के इतिहास के बारे में बताते हुए छात्रों को संबोधित किए, देश के महान क्रांतिकारी जो राष्ट्र के लिए अपनी प्राणों की आहूति दे दिए। उन्हें स्मरण करतें हुए स्कूल के समस्त बच्चों को संबोधित किए.
इस बीच बबलू राम यादव , बसंत रौतिया , रोशन , श्यामराव , भोला राम , स्कुली छात्र छात्राए मौजूद थे.
					
				
					






