नीतीश कुमार फिर बने बिहार के मुख्यमंत्री

नीतीश कुमार रविवार को नौंवी बार बिहार के सीएम बन गए. सोमवार शाम उन्होंने बिहार के राजभवन में शपथ ली. उनके साथ आठ अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली.
नीतीश कुमार ने ली सीएम पद की शपथ, जेपी नड्डा रहे शामिल
राज्यपाल को इस्तीफा देने के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की और अपने इस्तीफे की वजह भी बताई. इसके बाद एनडीए विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया. इसके बाद शाम सीएम नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण में शामिल रहे.
नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने भी शपथ ग्रहण किया है. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. वहीं, डॉ. प्रेम कुमार (बीजेपी), विजय कुमार चौधरी (जेडीयू), बिजेंद्र प्रसाद यादव (जेडीयू), श्रवण कुमार (जेडीयू) संतोष कुमार सुमन (हम), सुमित कुमार सिंह (निर्दलीय) मंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण किया