छत्तीसगढ़बलौदाबाजार लवन
नवधा रामायण प्रतियोगिता में जय भोले शंकर मानस मंडली रिसदा को मिला प्रथम पुरुस्कार

लवन- नगर में 4 फरवरी को अखंड नवधा रामायण लवन चण्डी पारा समिती द्वारा रामायण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें जय भोले शंकर मानस मंडली रिसदा प्रथम 7051 रुपये , लक्ष्मी बालिका मानस मंडली कोरबा द्वितीय 5051रु ,जगत नंदनी मानस मंडली बरतरा तृतीय 3051 रु
गोपाल सूरदास मानस मंडली कचंदा 1111 रु चतुर्थ पुरुस्कार व प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। गायन प्रतियोगिता में कुल 18 टोलियां शामिल हुई। विगत 4 वर्षों से अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है। रामायण समिति के सदस्य सुभाष धीवर ने बताया कि रामायण गायन प्रतियोगिता शास्त्रीय संगीत, जसगीत भजन एवं लोकगीत के आधार पर हुई गायन प्रतियोगिता को देखने सैकड़ो नगर वासी उपस्थित रहे। 27 जनवरी से 4 जनवरी तक हुए इस रामायण में पूरा नगर राम में हो गया ।

