विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस हर्षोल्लाह के साथ मनाया गया इस अवसर पर कसडोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम – खैरा (ब) बरबसपुर में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए कार्यक्रम का शुभारंभ बड़ा देव की पूजा अर्चना करने पश्चात किया गया वही कार्यक्रम में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक परिधान एवं वेशभूषा के साथ शामिल हुए इस दौरान विधायक संदीप साहू ने विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे अवसर एक दूसरे के साथ जोड़ने व जानने समझने के लिए होता है एक दूसरे से जुड़ेंगे तो समाज के बारे में जानकारी मिलेगी आज विश्व आदिवासी दिवस सभी मूल निवासियों के लिए गौरव का दिन है आदिवासियों को प्रकृति के सानिध्य में जीवन यापन करने का सौभाग्य मिला है वही कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजक मंडल व ग्रामवासियों को शुभकामनाएं दिए इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कसडोल के अध्यक्ष दयाराम वर्मा , नगर पंचायत कसडोल के पूर्व अध्यक्ष योगेश बंजारे, नगर पंचायत कसडोल के अध्यक्ष प्रतिनिधि चंदन साहू, रमेश वैष्णव सहित सामाजिकजन उपस्थित रहें।

इतिहास के जानकारों की मानें तो गंधेश्वर शिव मंदिर में मौजूद शिविलंग लगभग 2 हजार साल पुराना है और इसकी सबसे खास बात ये है कि शिवलिंग से तुलसी के पत्तों सी खुशबू आती है वहीं एक तथ्य ये भी है कि गंधेश्वर शिवलिंग द्वादश ज्योतिर्लिंगों वाले पत्थर से बना हुआ है प्रतिवर्ष सावन माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं.
