कसडोल विधायक
राजनांदगांव में राम कथा श्रवण कर कथावाचक से आशीर्वाद लिए विधायक संदीप साहू

राकी साहू .राजनांदगाँव जनपद पंचायत सभापति युवा प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू के गृहग्राम पदुमतरा राजनांदगाँव में नवनिर्मित राम मंदिर पूजा एवं आचार्य पंडित रामानुज युवराज जी काश्रीमुख से श्री रामकथा का श्रवण करने शामिल हुए और कथावाचक से आशीर्वाद लिए इस अवसर पर साहू समाज युवा प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू भी मौजूद रहे.
