गाँव में राम चरित मानस गान होने से जीवन में सुख शांति की प्राप्ति होती है -धन्नू साहू

( डोमार साहू गिधपुरी ) ग्राम ससहा में आयोजित पांच दिवसीय श्री राम चरित मानस गान समारोह का आयोजन रखा गया था जिसमें श्रीराम कथा श्रवण करने प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष धन्नू साहू पहुँचे इस दौरान गांव ग्रामवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया एवं श्रीफल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया वही धन्नू साहू ने इस रामचरितमानस गान आयोजन की सराहना करते हुए ग्रामवासियों को बधाई दी और कहा कि श्री राम चरित मानस गान जैसे धार्मिक आयोजन समाज में सद्भाव, संस्कार और आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता हैं गाँव में राम चरित मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन होने से जीवन में सुख शांति का वातावरण निर्मित होता है ऐसे आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए भगवान श्री राम चंद्र जी के आदर्शों को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए वही गांव में पांच दिनों तक मानस गान की मधुर ध्वनि गूंजती रही, जिससे वातावरण भक्तिमय बना रहा। प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन मानस गान श्रवण के लिए पहुंचते रहे इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी श्रोतागण उपस्थित रहे।