Uncategorizedबलौदाबाजार लवन
ग्राम डोंगरा में धूमधाम से मनाया होली

लवन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम डोगरा में होली का दिन रंग गुलाल के साथ शुरू हुआ होली के दिन सुबह से ही गांव में जमकर गुलाल उड़ा जिसमें बच्चों से लेकर युवा बुजुर्ग व महिला भी शामिल हुए होली के दिन लगभग हर चेहरे पर होली का रंग चढ़ा और उनके अंदर उत्साह नजर आया लोगों ने गुलाल लगाकर आपसी भाईचारे के प्रतीक होली के पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाया होली के अवसर पर गांव की विभिन्न गलियों में बजे के साथ रंग गुलाल खेलते नजर आए होली का रंग लोगों पर खूब चढ़ा और मस्ती करते नजर आई मस्ती में जमकर रंग उत्सव में डूबी रही सभी ग्रामवासी