बलौदाबाजार - कसडोल
गांव-गरीब-किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है – सत्यभामा साहू

बलौदाबाजार भाजपा महिला मोर्चा जिला महामंत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सत्यभामा साहू ने केंद्र की बीजेपी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहेले पूर्ण बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला, गांव-गरीब-किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है। बीते दस वर्षो में 25 करोड़ लोग गरीबी के बाहर निकले है। यह नए मध्य वर्ग के सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है। बजट का बहुत बड़ा फोकस देश के किसान है। इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने मे मदद मिलेगी। यह बजट विकसित भारत के सपने को साकार करने में मिल का पत्थर साबित होगा सत्यभामा साहू ने आगे ने कहा मोदी सरकार 3.0 कार्यकाल के आज पेश हुए प्रथम बजट में अमृतकाल विजन-2047 की स्पष्ट झलक देखने मिल रही है।