गितपुरी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पलारी ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

( डोमार साहू गिधपुरी ) छत्तीसगढ़ प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार ग्राम छरछेद निषाद परिवार यहां दशगात्र कार्यक्रम में जाते समय पलारी में रुके जहां ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर पटाखे फोड़कर उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान उनके साथ कसडोल विधायक संदीप साहू भी मौजूद रहे वही स्वागत करने वालों में

ब्लॉक अध्यक्ष सुनील कुर्रे,रोहित साहू, शिवदयाल साहू ,हरी कुशले सुखदाश, गोपी साहू ,महेश बारले महेश हेमंत वर्मा बल्लू दाऊ लोकेश कनुजे गुलाब यदु मेघनाथ यदु सुकालु यादव झड़ी राम कनौजे, घनश्याम वर्मा पप्पू साहू नारायण धृतलहरे मनीष चंद्राकर डोमार साहू उपस्थित रहे