एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नया तहसील भवन प्रांगण टुण्डरा मे किया गया वृक्षारोपण


विनोद केशरवानी गिधौरी.आज दिनांक 14/09/2024 को तहसील टुण्डरा के नया तहसील भवन के प्रांगण मे रामरतन दुबे SDM गिरौद तहसीलदार युवराज कुर्रे तहसीलदार निमेष कोरेटी नायब तहसीलदार हमेश साहू आर आई इस्लाम खान पटवारी कृष्णकुमार मिरी होलिकाप्रसाद कैवर्त रामकुमार रात्रे भरतलाल वर्मा पुष्पेन्द्र पटेल श्रीमती रितेशतंवर कोटवार शत्रुहन दास जितेन्द्र दास गुनाराम रामलाल विनोद चौहान बबलू नारायण नगर पंचायत के अध्यक्ष मोतीराम साहू पूर्व अध्यक्ष गीताराम पटेल भुरूवाराम गोंड़ भाजपा मंडल अध्यक्ष छतराम साहू रामप्रसाद साहू दामोदर साहू सतीश साहू खेमचंद रात्रे घनश्याम बारले सेवा निवृत कृषि अधिकारी महंत पी के घृतलहरे दामोदर कर्ष युगल साहू एवं अन्य प्रमुख लोगों के द्वारा मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत आम नीम कटहल नींबू कचनार साजा अर्जुन(कौहा) गुलमोहर आदि पौधों का रोपण किया गया