विद्युत विभाग की तत्परता से वार्ड में पुनः सुचारु रूप से शुरू हुई बिजली आपूर्ति

( संवाददाता रॉकी साहू ) लवन – सोमवार को लवन नगर एवं आस-पास के क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण वार्ड क्रमांक 4, पटवारी कार्यालय के सामने स्थित एक विद्युत खंभे पर लगे कनेक्शन बॉक्स में अचानक आग लग गई। आग लगते ही बॉक्स से धुआं निकलने लगा और स्थिति गंभीर होती गई इस घटना से क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई थी

स्थानीय नागरिकों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत लवन विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता (जेई) सूरज कुमार खटकर को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही जेई सूरज खटकर ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए बिना समय गंवाए अपनी टीम को मौके पर रवाना किया।
विद्युत विभाग की टीम ने तेजी से कार्य करते हुए विद्युत पोल पर हुए कनेक्शन क्षति की मरम्मत की और कुछ ही समय में लाइन को पुनः चालू कर दिया विभाग की इस सक्रियता और तत्परता की क्षेत्रवासियों ने सराहना की और कहा कि समय पर कार्रवाई न होती तो बड़ा हादसा हो सकता था स्थानीय नागरिकों ने जेई सूरज खटकर और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया, जिनकी मेहनत से वार्ड में बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो सकी।