नगर पंचायत लवन में अध्यक्ष शिवमंगल सिंह चौहान एवं सभी पार्षदों ने लिया शपथ

( राकी साहू ) नगर पंचायत लवन में बुधवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय परिषर में रखा गया था कार्यक्रम का शुभारंभ 12 बजे प्रारंभ हुआ वही नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों को अनुविभागीय दंडाधिकारी राजस्व बलौदाबाजार द्वारा शपथ दिलाया गया सर्वप्रथम अध्यक्ष शिवमंगल सिंह चौहान ने शपथ लिया फिर नवनिर्वाचित पार्षद भारत भूषण साहू, नंदू वर्मा ,येसुदास निराला, प्रकाश ताम्रकार, मृत्युंजय पांडेय, हरप्रसाद बार्वे ,नरेंद्र साहू ,ओम प्रकाश साहू ,अयोध्या जायसवाल, गीतांजलि भावेश तिवारी ,सत्यावती सेन, रूपा बाई धीवर,संतोष धृतलहरे, सुरती उमेश चतुर्वेदी ,गंगेश्री कुर्रे ने पार्षद पद का शपथ लिया पश्चात उपाध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद नरेंद्र साहू ने 9 वोट प्राप्त कर उपाध्यक्ष बने इस अवसर पर प्रमुख रूप से कसडोल विधायक संदीप साहू एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल , बलौदा बाजार जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुलोचना यादव, सीएमओ प्रणव प्रवेश प्रधान नगर पंचायत स्टाफ एवं भाजपा कार्यकर्ता व कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे