बोर्ड परीक्षा में खुलेआम चल रहा है नकल शा.उ.मा विद्यालय का मामला

योगेश जायसवाल भटगांव .भटगांव छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा हाई स्कूल तथा हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा सन 2023 – 24 दिनांक 1 मार्च 2024 से प्रारंभ हो चुका है जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ अंतर्गत भटगांव निकट वनांचल केंद्र क्रमांक 38 1100 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडा पाली में परीक्षार्थियों से सेटिंग कर खुलेआम नकल कराई जाने कामामला सामने आया है परीक्षा केंद्र में डिवीजन के आधार पर उत्तीर्ध करने की सेटिंग किए जाते हैं परीक्षा केंद्र में परीक्षा दे रहे कुछ छात्रों के पलकों ने अपना नाम न छापने पर बताया कि परीक्षा में चिन्हित लोगों को और जिसे पैसा लेनदेन किए गए हैं उन्हें भरपूर नकल करने की सुविधा यहाँ दी जा रही है इस परीक्षा केंद्र में पूरे वनांचल के विद्यालय पिरदा बॉर्डर कलिहारी के छात्र छात्राएं तथा बाहर दूरस्थ था गांव के स्वाध्यायी परीक्षार्थी परीक्षा देते हैं यहां पिछले 10 वर्षों के पूर्व से परीक्षा केंद्र है जहां निरीक्षण दल या उड़न दस्ता की टीम आसानी से नहीं पहुंच पाती है गांव पहुंच मार्ग पर स्पष्ट संकेत सड़क पर नहीं है वह मोड़ के पास आदमी लोगों को देखरेख के लिए लगाकर लाभ उठाते हुए सामूहिक नकल तथा सेटिंग में बाहरी लोगों द्वारा नकल सामग्री पहुंचाने का कार्य धड़ले से किया जा रहा है दिनांक 9.3.2024 शनिवार कक्षा दसवीं की परीक्षा में केंद्र अध्यक्ष तथा संस्था प्रमुख वह स्टाफ टेबल में गेट पर लगा रखा था उनकी उपस्थिति में नकल सामग्री विद्यालय के अंदर दे रहे थे वही 11 तीन 2024 को 12 वीं भौतिक व भूगोल परीक्षा में परीक्षा केंद्र में ड्यूटी शिक्षकों तथा नकल करने के लिए आए व्यक्तियों द्वारा सेटिंग कर फोन में प्रश्न पत्र हो व्हाट्सएप के माध्यम से बाहर भेजा जाता है वही नकल फाड़ कर देने के लिए ड्यूटी में लगे शिक्षकों को कांटेक्ट कर बाहर बुलाया जाता है वह नकल ले जाने का मामला सामने आया पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था नहीं होने के कारण बाहरी लोगों द्वारा पीछे से प्रकल्प पहुंचने का कार्य दिखाओ चल रहा है बताया जा रहा है परीक्षा केंद्र क्रमांक 38 1100 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोंडा पाली में दसवीं के कुल परीक्षार्थी 171 है उपस्थित 168 अनुपस्थित तीन तथा स्वाध्यायी परीक्षार्थी 12 है कक्षा 12वीं में कल परीक्षार्थी 155 उपस्थित 154 अनुपस्थित एक स्वाध्यायी परीक्षार्थी 16 है परीक्षा केंद्र के केंद्र अध्यक्ष गिरजा शंकर दीवार तथा संस्था प्रमुख उमा शंकर बंजारे है संस्था प्रमुख बंजारे ने बताया कि यहां अभी तक कोई भी निरीक्षण दल नहीं पहुंची है नहीं कोई भी नकल प्रकरण बनाया गया है परीक्षा कक्षा में पर्यवेक्षकों की ड्यूटी आसपास के ही प्राथमिक पूर्व माध्यमिक विद्यालय से लगाए जा रहे हैं पीछे शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ा पाली के प्रभारी प्राचार्य उमा शंकर बंजारे से परीक्षा संचालन व केंद्र में सेटिंग से चल रहे सामूहिक नकल व बाहरी लोगों द्वारा नकल सामग्री परीक्षा केंद्र के अंदर भेजे जाने संबंधी जानकारी लेने पर बताया गया की परीक्षा का संचालन केंद्र अध्यक्ष के मार्गदर्शन पर हो रहा है मैं तो एक विद्यालय का कर्मचारी मात्रा हूं नकल नहीं कराया जा रहा है । इस संबंध में एस डी एम स्निग्धा तिवारी से फोन पर संपर्क किया गया उनके द्वारा फ्लाईंग स्काट भेजने की बातें कही गयी।
