मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, गर्मी से मिलेगी राहत

रायपुर – उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में रोज का रोज तापमान बढ़ रहा है. दिल्ली में रविवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया है. काफी दिनों से दिल्ली का तापमान बाकी राज्यों से कम था. अचानक से तापमान बढ़ने के बाद रविवार को दिल्लीवासी भी झुलसती गर्मी से हाल बेहाल दिखे.
बिहार के साथ ही मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. स्थानीय मौसम विभाग ने बताया कि एमपी के कई जिलों में अगले 4 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. तेज हवाओं के साथ बारिश होने के आसार हैं. ग्वालियर, छतरपुर, रीवा, खरगोन और सीधी समेत प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, रायपुर और बस्तर के जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है.
बिहार में मौसम बदल गया है. हल्की ठंडी पुरवैया चल रही है. तापमान में दो से चार डिग्री तक गिरावट आयी है और कई शहरों में बारिश के आसार लग रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार यह एक सप्ताह तक बना रहेगा.
पूर्णिया में मौसम ने आज करवट बदल लिया है. सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और पूर्वा हवा का प्रवाह बढ़ गया है. इससे पूर्णिया का मौसम कूल कूल हो गया है. पिछले एक पखवाड़े की भीषण गर्मी से इस मौसम में पहली दफे लोगों ने राहत महसूस की. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 11 मई तक मौसम के खुशनुमा बने रहने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक रविवार को बारिश की भी गुंजाइश बन रही है पर देर शाम तक बारिश नहीं हुई है. समझा जाता है कि बादल रात होते-होते डेरा डाल सकते हैं और इसके बाद 06 मई से उनके बरसने के आसार हैं.