बलौदाबाजार - कसडोल
प्राथमिक कृषि साख समिति कोयदा में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र

लवन – समीपस्त ग्राम कोयदा में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। पूरे ग्रामवासी के चेहरे पर राष्ट्रभक्ति का उत्साह देखने को मिला। सुबह से 7 बजे से ही नौजवान युवक एवं बुजुर्ग तैयार होकर ध्वजारोहण के लिए साख समिति केंद्र कोयदा पहुंचे।
गणतंत्र दिवस पर सरपंच हेमंत कुमार साहू, समिति प्रबंधक करन लाल दिनकर, नरसिंह साहू ,श्रवण कुमार साहू ,सुखराम साहू ,रेशम लाल साहू ,प्रताप सिंह साहू ,जवाहर साहू ,नेतराम शिवनारायण ,हेमलाल, डोमार गोविंद साहू, चंद्रभान टंडन ,पुरुषोत्तम साहू, एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।










