बलौदाबाजार - कसडोल
सतनाम संदेश शोभायात्रा में शामिल हुए विधायक संदीप साहू

राकी साहू .नगर पंचायत पलारी में सतनामी समाज द्वारा परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के जयंती 18 दिसंबर पूर्व 17 दिसंबर को आयोजित सतनाम संदेश भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें कसडोल विधायक संदीप साहू शामिल हुए इस दौरान उन्होंने धर्म गुरु मुक्ति दास जी गुरु गोसाई खपरीपुरी धाम को श्रीफल भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे
