लवन
कसियारा में गोपाल पटेल एवं सभी पंचों ने लिया शपथ

संवाददाता राकी साहू लवन. 07 मार्च 2025 को ग्राम पंचायत कसियारा में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा गया था इस दौरान नवनिर्वाचित सरपंच गोपाल पटेल एवं सभी पंचगण रतनी बाई पटेल,लकेश्वरी बाई पटेल,सविता बाई पटेल,तेरस बाई पटेल,प्रेमलाल पटेल,पुनेश पटेल,रामसिंह पटेल,समरू पटेल,धनेश्वरी पटेल,परमेश्वर पटेल,राजू पटेल शिला बाई पटेल को ग्राम पंचायत सचिव श्रीकुमार यादव द्वारा शपथ दिलाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे