आंगनबाड़ी केंद्र सकरी में पोषण पखवाड़ा मनाया गया

राकी साहू . विकासखंड बलौदा बाजार के ग्राम पंचायत सकरी आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 में पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती निमेश्वरी वर्मा ने बताया कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 9 मार्च से 23 मार्च तक पोषण पखवाड़ा का छठ आयोजन किया जा रहा है ।यह 15 दिवसीय अभियान देशभर में पोषण आहार प्रथाओं और महिलाओं के स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए चलाए जा रहा है। इसके अंतर्गत सुपोषण चौपाल ,महिला समूह की बैठक , पालकों का बैठक करना तथा एनीमिया के रोकथाम व प्रबंधन के प्रति जागरूकता कार्यक्रम को शामिल किया गया है ।पोषण पखवाड़ा 2023 की थीम है “सभी के लिए पोषण एक साथ स्वस्थ भारत की ओर”। उल्लेखनीय है कि 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है ।कुपोषण को दूर करने के लिए मूल्यवान संपत्ति के रूप में श्री अन्न जिसे सभी अनाजों की जननी कहते हैं को लोकप्रिय बनाना है ।कार्यक्रम में सरपंच ग्राम पंचायत सकरी पुरईंन बाई साहु ,उमेश्वरी धीवर, बिंदा फेकर ,सुलोचनी, मुंगेसिया, डागेश्वरी ,रानी ,हीराबाई, सरस्वती धीवर, रंजना,सुमन, कविता, अमेरिका, लीला, सुखमति ,निलेश्वरी संत कुमारी, संगीता सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।









