अभियान सृजन” के तहत नशा मुक्ति अभियान जारी

बलौदाबाजार – जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा “अभियान सृजन” के तहत आज ग्राम मोपर, रानीजरौद, आमाकोनी, देवरानी, ग्राम मल्दी एवं ग्राम भरतपुर में चलित थाना लगाकर आयोजित किया गया नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम

” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के निर्देशन में सभी प्रकार के नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले अवैध महूआ शराब, नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयां की बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसके अतिरिक्त नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी आमजनों तक पहुंचाने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी क्रम में आज दिनांक 27.02.2024 को ग्राम मोपर, रानीजरौद, आमाकोनी, देवरानी, ग्राम मल्दी एवं ग्राम भरतपुर में नशे के दुष्प्रभाव से आम जनों को अवगत कराने हेतु नशे के विरुद्ध अभियान चलाते हुए चलित थाना का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस बल द्वारा नशा करने से होने वाले नुकसान, परिवार के बिखराव, नशे से शरीर में कई प्रकार की बीमारियां होने एवं नशा किस प्रकार से एक सुखी संपन्न घर को नष्ट कर देता है, उक्त बातों को लोगों तक बहुत ही सरलता पूर्वक पहुंचाया गया। जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है।