बलौदाबाजार
सुचारू रूप से संचालन होने लगा है जिला कार्यालय,ग्रामीण भी आवेदन लेकर लगे हैं पहुंचने

बलौदाबाजार में सुचारू रूप से संचालन होने लगा है जिला कार्यालय,ग्रामीण भी आवेदन लेकर पहुंचने लगे है.
बलौदाबाजार जिले के नवनियुक्त कलेक्टर दीपक सोनी
ने 11 लोगों को तत्काल नया राशन कार्ड सहित 3 को आधार कार्ड
प्रदान किया. लोकसेवा केंद्रों में 2 दिनों में 389 आवेदनों का किया निराकरण गया ।
