लवन पहुँचे विधायक संदीप साहू, वार्डो में जाकर किया जनसंपर्क

(राकी साहू)
बुधवार को कसडोल विधायक संदीप साहू लवन नगर पहुंचे जहां वे विभिन्न वार्डों में जाकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जनसंपर्क किया।

विदित हो कि इन दिनों नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है, नगर पंचायत अध्यक्ष एवं पार्षदों को जिताने कांग्रेस एवं भाजपा दोनों ही पार्टियों के नेताओं द्वारा अपने-अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए सघन जनसंपर्क में लगे हुए हैं। इसी के तहत बुधवार को लवन नगर पंचायत में कांग्रेस की सरकार बनाने कसडोल विधायक संदीप साहू ने धुआंधार जनसंपर्क किए। वे कांग्रेस से नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए अधिकृत प्रत्याशी विनोद अनंत एवं कांग्रेस के सभी पार्षद प्रत्याशियों वार्ड क्रमांक 1 कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी बीरेंद्र साहू, वार्ड क्रमांक 2 अभय तिवारी, वार्ड क्रमांक 3 येसुदास निराला, वार्ड क्रमांक 4 प्रकाश ताम्रकार, वार्ड क्रमांक 5 मृत्युंजय पांडेय, वार्ड क्रमांक 6 आशा कोसरिया, वार्ड क्रमांक 7 चूड़ामणि यदु, वार्ड क्रमांक 9 मनीष साहू, वार्ड क्रमांक 10 श्रीमती चम्पा साहू वार्ड क्रमांक 11 श्रीमती रितु रजक, वार्ड क्रमांक 12 बुधयारीन धीवर, वार्ड क्रमांक 13 मनोज कुमार कोठारी, वार्ड क्रमांक 14 सुरती चतुर्वेदी एवं वार्ड क्रमांक 15 गंगेश्री कुर्रे इन सभी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के पक्ष में घर-घर जाकर डोर टू डोर नगर वासियों से मिलकर आशीर्वाद लिए और लवन नगर में कांग्रेस की सरकार बनाने कांग्रेस के पक्ष में प्रचार प्रसार किया।

वही विधायक संदीप साहू ने अपने प्रचार के दौरान कहा कि आज आप सभी के बीच में कांग्रेस प्रत्याशी अध्यक्ष एवं पार्षदों के लिए मैं आशीर्वाद लेने के लिए आप सभी के बीच उपस्थित हुआ हूं यह नगरीय निकाय चुनाव विकास कराने वाले के व्यक्ति के लिए है, ना कि विवाद कराने वाले के लिए, जिस प्रकार से 20 वर्षो में नगर पंचायत लवन का विकास होना चाहिए था, वैसा विकास नहीं हो पाया है इसीलिए जिस प्रकार से मुझे आशीर्वाद देकर आप सभी लोगों ने मुझे विधायक बनाया हैं ठीक उसी प्रकार से एक बार आप सभी नगरवासी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों को नगर के संपूर्ण विकास के लिए अपना आशीर्वाद प्रदान कर विजय दिलाए। जनसंपर्क प्रचार के दौरान उनके साथ लवन प्रभारी सुशील शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस भाटापारा अध्यक्ष अरुण यादव, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री संतोष सोनी, वरिष्ठ कांग्रेसी रामेश्वर पांडेय, लवन ब्लॉक अध्यक्ष गुरु दयाल यादव देवीलाल बार्वे, सतीश पांडेय, अभिषेक पांडे, प्रताप डहरिया, अजय बार्वे, राखुनाथ कुर्रे, रामा कुर्रे, सजन रजक, मुकेश कुर्रे, छोटू अनंत, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता अध्यक्ष प्रत्यासी एवं पार्षद प्रत्याशी मौजूद रहे।









