बलौदाबाजार लवन

धान खरीदी 19 दिन शेष अबतक आधे किसानो की हुई है धान खरीदी समिति प्रबंधक परेशान

राकी साहू लवन, 20 क्विंटल से बढ़ाकर 21 क्विंटल में धान खरीदी किए जाने के बाद से किसानों में हाहाकार मची हुई है धान बेचने किसान भटकते नजर आ रहे हैं एक माह बीत जाने के बावजूद मात्र आधे किसानो की ही धान खरीदी होगया पाई है आधे शेष बचे है है वहीं बोनस की राशि भी किसी को एक वर्ष का तो किसी को 1 वर्ष से कम की राशि आने से किसान चिंतित है जानकारी के लिए बैंक एवं समिति के चक्कर काट रहे हैं लवन क्षेत्र में धान खरीदी का कार्य पिछले 1 दिसंबर से प्रारंभ हुई है प्राप्त जानकारी के अनुसार लवन क्षेत्र अंतर्गत पिछले वर्ष 13021 कृषकों ने अपना धान समितियों में दिया था जिसमे पिछले वर्ष लवन में 1585 किसानो ने धान बेचा था इस वर्ष अब तक मात्र 790 किसानों ने धान बेची है वही डोंगरीडीह में पिछले वर्ष 838 इस वर्ष 486,कोरदा में पिछले 355 इस वर्ष 225 किसान,करदा में पिछले 463 इस वर्ष 204 ,बरदा पिछले 1584 अब तक 757 ,खैरा पिछला 970 अबतक 431किसान ,सिरियाडीह में पिछला 666 अबतक 413,मरदा में पिछला513 अबतक 292,कोयदा में पिछला 517 किसानों ने अब तक 263 ,वही कोहरौद में पिछले वर्ष1507 किसानों ने इस वर्ष 443 किसान,धाराशिव में पिछला 41 इस वर्ष 424,सरखोर में पिछला 1220 इस वर्ष 599,अहिल्दा में पिछला 928 इस वर्ष 425 किसान ,मुंडा में पिछला 1013 इस वर्ष 484,भालुकोना में पिछला 821एवं इस वर्ष 520 किसानों ने ही अब तक धान समितियों को बेचा है यदि कुल आंकड़ों की बात करें तो पिछले वर्ष 13021 कृषको ने अपना धान बेचा था तो वही इस अब अब तक मात्रा 6755 किसानों ने 292361.20 क्विंटल ही धान बेचा है विदित हो की अभिधान खरीदी मात्र 19 दिन ही शेष बचे हैं जिसमें अभी पूरे आधे किसने की धान खरीद करना बाकी रह गया है अब 19 दिन में आधे कृषकों की धान खरीदी समितियो के लिए बड़ी चुनौती है सभी सहकारी समितियां चिंतित और परेशान हैं कि धान खरीदी की अंतिम तारीख 31 जनवरी है 4 शनिवार 4 रविवार और 25 व 26 जनवरी अवकाश अब बचे मात्र 19 दिन महज 19 दिन में पूरा खरीदी कैसे संभव है वही लवन समिती में 1800 किसानों से लगभग 93500 क्विंटल की धान खरीदी होना है इस वर्ष अब तक 38115 क्विंटल धान की खरीदी हुई है जिसमे कुल 55385 क्विंटल धान खरीदी होना बाकी है शासन द्वारा लवन में खरीदी निर्धारित लिमिट के अनुसार प्रतिदिन 2320 क्विंटल धान खरीदी करना है बचे 55335 क्विंटल धान की खरीदी 19 दिन में संभव ही नही है ऐसे में लवन क्षेत्र के सभी सहकारी समिति के प्रबंधकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है वही किसानों ने बताया कि समिति द्वारा पूर्व में 20 क्विंटल खरीदी की जा रही थी लेकिन शासन द्वारा 21 क्विंटल करने पश्चात पूर्व में 20 क्विंटल धान बेचने वाले किसानों के प्रति एकड़ 1 क्विंटल धान खरीदी अभी शेष है अब समय सीमित होने के कारण पूर्व में धान बेचने वाले किसानो को इस एक क्विंटल का लाभ लेने संशय बना हुआ है इसको लेकर समिति प्रबंधकों के दिमाग भी चकरा गए हैं की पूर्व किसानों का टोकन काटा जाए कि अभी बचे हुए किसानों का टोकन वही समय सीमित होने के कारण किसानों के साथ-साथ समिति प्रबंधकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है विदित हो कि ड्राइवर की हड़ताल से लवन क्षेत्र के सभी समितियों में धान खरीदी उपार्जन केंद्रों में धान जाम की स्थिति निर्मित है ट्रक ड्राइवरो की हड़ताल से परिवहन धान उठाव प्रभावित हो रहा है जिसे आने वाले दिनों में और समस्या उत्पन्न होने की संभावना व्यक्त की जा सकती है वही जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा लवन के अंतर्गत कुल 15 धान खरीदी केंद्रों में सभी किसानो ने धान खरीदी की तिथि एवं धान खरीदी लिमिट बढ़ाने की मांग करने लगे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button