नौतपा 25 मई से, मानसून भी अच्छा रहेगा

भीषण गर्मी का दौर नौतपा 25 मई से शुरू हो रहा है। यह 2 जून तक रहेगा। ज्योतिष गणना और ग्रहों के चाल के अनुसार इस साल नौतपा में पूरे नौ दिनों तक भीषण गर्मी रहने की भविष्यवाणी है। बीच-बीच में कुछ तेज हवा चलने और हल्की बूंदाबांदी के भी आसार हैं। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि 18 मई से मध्य भारत में हीट वेट यानी लू के आसार हैं। नौतपा में तेज गर्मी पड़ने पर मानसून भी अच्छा रहने की संभावना है। इस साल मानसून भी तय समय 1 से दिन पहले 31 मई को केरल पहुंचने के आसार हैं।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार सूर्य 24 मई को रात 3:15 बजे सिद्ध योग में जैसे ही चंद्रप्रधान रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेगा, वैसे ही नौतपा शुरू हो जाएगा। 2 जून तक नौतपा में सूरजकाफी तीक्ष्ण रहेगा। ‘मेदिनी’ विज्ञान में उल्लेख है कि जब भी सूर्य ज्येष्ठ मास में चंद्र प्रधान ‘रोहिणी’ नक्षत्र में प्रवेश करता है तो सूरज की तेज गर्मी (हीट वेव) और चंद्र की आर्द्रता (ह्यूमिडीटी) का योग बनता है। इससे भीषण गर्मी और कम दबावका क्षेत्र भी बनता है। इससे तेज हवा चलने के साथ हल्की बारिश होने की भी स्थिति बनती है। यही वजह है कि ज्यादातर सालों में नौतपा के दौरान 28-31 मई के बीच तेज अंधड़ चलने के साथ बारिश भी होती है। सूर्य सिद्धांत जैसे ग्रन्थ में उल्लेखहै कि वृषभ राशि में सूर्य के 10 से लेकर करीब 23 अंश तक रहने से सूर्य की तपिश काफी ज्यादा रहती है। इसे नौतपा कहते हैं। भूमध्य रेखीय क्षेत्रों में इसका प्रभाव रहता है। सूर्य 7 जून को रात 1:05 बजे तक रोहिणी नक्षत्र में रहेगा।