शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोरदा में न्यौता भोजन का आयोजन

राकी साहू लवन.शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कोरदा संकुल केंद्र सरखोर में गुरुवार को न्यौता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया न्यौता भोजन में शाला में उपस्थित कुल 140 छात्र-छात्राओं को भोजन जिसमे दाल चावल ,सब्जी, खीर ,पूरी सलाद पापड़ चटनी भजिया केला अंगूर व्यंजन का वितरण किया गया शाला के प्रभारी प्रधान पाठक ज्ञान प्रकाश पांडेय ने उपस्थित सरपंच शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण तथा स्वसहायता समूह के सदस्यों को न्यौता भोजन के आयोजन के उद्देश्यों की जानकारी दी बच्चों को पौष्टिक तथा स्वादिष्ट भोजन भरपूर पोषण मिल सके और यह आयोजन ग्राम वासियों द्वारा शुभ अवसर वैवाहिक सालगिरह जन्मदिन विवाह गृहप्रवेश आदि अवसरों पर शाला में आयोजित करने के संबंध में बताया गया समुदाय के बीच भाईचारा स्नेह सामूहिक सहभागिता समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। दानदाता रवि शंकर वर्मा दिलेश यादव ,आशराम यादव श्रीमती सीमा वर्मा ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती मोना कठौत्रे शिक्षिका ज्ञान प्रकाश पांडेय शिक्षक तथा तारक नाथ वर्मा थे। न्यौताभोजन के आयोजन में ग्राम पंचायत कोरदा के सरपंच खेतर सिंह ध्रुव उपसरपंच श्रीमती नंद बाई पंच अश्वनी वर्मा मृत्युंजय कुमार वर्मा, नरेंद्र वर्मा , चंद्रमणि वर्मा तथा ग्रामवासी बैजनाथ वर्मा शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशराम यादव दिलेश यादव रवि शंकर वर्मा प्रेम नारायण यादव हरि यादव विपत राम वर्मा बैजनाथ प्रसाद तथा शाला के शिक्षक शिक्षिकाओं में प्रधान पाठक सोलहा श्रीमती ममता पांडेय, शिक्षक महेंद्र कुमार साय, प्राथमिक शाला कोरदा के प्रधान पाठिकाश्रीमती पुष्पा तिवारी, शिक्षक संतोष कुमार कश्यप, मनोज कुमार साहू,शिक्षिका श्रीमती बसंती साहू,श्रीमती गंगेश्वरी पैंकरा,श्रीमती मोनाकठौत्रै, पूर्व माध्यमिक शाला कोरदा के शिक्षक ज्ञान प्रकाश पांडेय, अनिल कुमार पांडेय, रविंद्र कुमार कठौत्रे तथा जय मां वैष्णो देवी स्वसहायता समूह की सदस्य रसोईया श्रीमती गीताबाई,श्रीमती दुर्गाबाई,यशोदा बाई,श्रीमती माहेश्वरी बाई उपस्थित रहे। संकुल समन्वयक अरुण कुमार साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।