पलारी

विशाखापत्तनम यात्रा से लौटने पर पत्रकारों का किया स्वागत

प्रेस क्लब अध्यक्ष शेखर वर्मा और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र मोनू साहू ने किया स्वागत।

घोटिया (पलारी)- प्रेस क्लब पलारी के पत्रकार गण शुक्रवार से मंगलवार तक पांच दिवसीय विशाखापत्तनम यात्रा पर गये थे। मंगलवार को यात्रा से वापस लौटने पर प्रेस क्लब पलारी के अध्यक्ष शेखर वर्मा और जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र मोनू साहू ने रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंचकर सभी पत्रकारों का जोरदार स्वागत किया।

पत्रकारों ने वापस लौटकर सफल व सुखद यात्रा का इजहार किया। उन्होंने बताया कि वे विशाखापत्तनम समुद्र तट, कैलाश गिरी, अराकू घाटी, बोर्रा गुफा, कुर्सुरा और एयरक्राफ्ट म्यूजियम जैसे सुंदर पर्यटन स्थलों का दीदार कर सुखद आनंद लिया। इस बीच सभी लोगो ने आपस में प्रेम व स्नेह की अनुभूति भी किया। आनंद की अनुभूति से समय का जल्दी बीत जाने का अहसास हुआ।

इस दौरान प्रेस क्लब पलारी उपाध्यक्ष केशव साहू, रज्जाक खान, महेश ढीढी, नीलकमल आजाद, मुकेश झा, हेमकुमार साहू, श्रवण यादव, टोमन साहू, परमेश्वर साहू, हिमेश चेरियन,अकत राम ढीढी का वापस आगमन पर स्वागत किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button