केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश हेतु इस दिन अंतिम तिथि, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

रायपुर – केंद्रीय विद्यालय पहली कक्षा में दाखिले के लिए हर साल नोटिफिकेशन जारी किया जाता है। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाती है। कैंडिडेट्स को निर्धारित अवधि के भीतर एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अनुमति दी जाती है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इस साल भी आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होने वाली है।
केंद्रीय विद्यालय पूरे भारत में बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए मशहूर है. लोग इन स्कूलों को उनके उच्च शैक्षणिक मानकों, स्किल्ड शिक्षकों और बेहतरीन सुविधाओं के लिए जानते हैं. यदि आप अपने बच्चे को केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन दिलाना चाहते हैं, तो आपको यह जानना होगा कि आवेदन करने के बाद एडमिशन का सेलेक्शन प्रोसेस क्या है. बच्चों का एडमिशन किस आधार पर मिलता है.
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार होता है. जो छात्र केवी स्कूलों में एडमिशन लेना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होता है. यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे किस ग्रेड में जाना चाहते हैं. वर्ष 2024 के लिए केवीएस कक्षा 1 के एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन उपलब्ध हैं. कक्षा 2 से 12 (कक्षा 11 को छोड़कर) के लिए एडमिशन फॉर्म ऑफ़लाइन उपलब्ध हैं. इसके लिए बारे में आप आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in के जरिए अधिक जानकारी भी हासिल कर सकते हैं.
https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/index.html पर यह जानकारी दी गई थी कि पहली कक्षा में प्रवेश के लिए 1 अप्रैल, 2024 से फॉर्म भरे जाएंगे।









